Cancel Preloader
  • We are ISO certified company

  • Provider Since 2008

Energy


Organic Minerals & Manure


Categories: Plant Growth Regulator


QR Code:


इसके हर प्रकार की वनस्पति के लिए एक शक्तिवर्धक उत्पाद है। इसके प्रयोग से पौधे में रोग प्रतिरोधातम्क शक्ति की वृद्धि होती है अर्थात पौधे में किसी भी प्रकार की व्याधि की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। इसके प्रयोग से फूलों का झड़ना कम हो जाता है व पैदावार में निश्चित रुप से वृद्धि होती है एवं फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। प्रयोग धान, गन्ना, गेहूँ. आल, मक्का , अफीम, तम्बाकू, सोयाबीन, सभी प्रकार की सब्जियों एवं दलहन आदि में किया जा सकता है। इसे रसायनिक खाद एवं कीटनाशकों के साथ भी उपयोग कर सकते हैं। इसके १ से २ किलोग्राम की मात्रा को फर्टीलाइजर, रेत अथवा मिट्टी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करना चाहिए। पहला छिडकाव बोने के समय, दूसरा छिड़काव फूल लगने से पहले व तीसरा छिड़काव फूल लगने के बाद किया जा सकता है। सावधानियाँ : त्वचा व आँखों से सीधा स्पर्श न करें। स्पर्श होने पर ठण्डे पानी से अच्छी तरह धो लेना चाहिए। बच्चों एवं पशुओं की पहूँच से दूर रखें। प्रयोग करतें समय रबड़ के दस्ताने एवं अन्य सुरक्षात्मक वस्त्रों का उपयोग करें। प्रयोग के बाद स्वयं को साबुन व पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।

Related Products More Related Products

Related